-पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया केस
झज्जर, 2 नवंबर (हि.स.)। बेरी के भागलपुरी में एक युवक की बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर हत्या कर दी गई। बेरी थाना पुलिस ने शनिवार काे चार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बेरी के भागलपुर में शनिवार शाम अरुण और एक अन्य युवक के बीच झगड़ा हो गया।
कुछ देर बाद इस युवक और उसके साथियों ने मिलकर अरुण पर हमला किया, जिससे अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया और रविवार सुबह पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेरी थाना पुलिस ने अरुण की बहन रेणु की शिकायत पर उनकी मौसी के बेटे रिंकू और तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में भागलपुरी निवासी रिंकू व संदीप और बेरी निवासी मेनपाल और प्रदीप शामिल हैं।
पुलिस को दी शिकायत में रेणु ने कहा है कि शनिवार की शाम उसका छोटा भाई अरूण बच्चों के साथ गली में खेल रहा था। इसी बीच उनकी मौसी का बेटा रिंकू वहां आया और अरुण के साथ झगड़ा करने लगा। इस बीच उसने अरुण को जान से मारने की धमकी दी और चला गया। कुछ देर बाद बेरी निवासी सुभाष उनके घर आया और संदीप को बुलाकर अपने साथ ले गया।
रेणु का कहना है कि करीब 6:30 बजे उसे जानकारी मिली कि उसके भाई को किसी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस पर वह अपने परिजनों के साथ बेरी के सरकारी अस्पताल पहुंची तो उसका भाई खून से लथपथ हालत में मिला। उसके गले में सुआं हुआ था और अस्पताल के कर्मचारी उसके घायल भाई को एंबुलेंस से पीजीआई रोहतक ले जा रहे थे। तभी उसे जानकारी मिली कि उसके भाई अरुण को उसकी मौसी के बेटे रिंकू व भागलपुरी निवासी संदीप और बेरी निवासी मेनपाल व प्रदीप ने मिलकर इस हालत में पहुंचाया, पीजी रोहतक में इलाज के दौरान अरुण की मौत हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज