पहले एयरफोर्स फिर बैंक पीओ और नासिर बन गया डिप्टी कलेक्टर

जालौन, 25 जनवरी (हि.स.)। नासिर ने यूपीपीसीएस परीक्षा में सफलता पाई है। नासिर की शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई। इसके बाद इंटर की पढ़ाई जीआईसी से की। 2004 में इंटर करने के बाद वर्ष 2005 में उनका चयन एयरफोर्स के लिए हो गया। दस साल बाद एयरफोर्स की नौकरी छोड़कर वर्ष 2016 में वह आईडीबीआई बैंक में पीओ बन गए। एक सवा साल नौकरी करने के बाद उन्होंने कंपटीशन की तैयारी शुरू कर दी। उनके पिता दीन मोहम्मद जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक थे। मां हसीना बेगम गृहिणी हैं। नासिर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इलियास मंसूरी के छोटे भाई हैं। उनके दो अन्य भाई भी नौकरी करते हैं। उनके चयन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

   

सम्बंधित खबर