बीकेटीसी और विभिन्न शिक्षण-संस्थानों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

गोपेश्वर, 26 जनवरी (हि.स.)। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के साथ ही चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षण संस्थानों ने प्रभात फेरी निकाल कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये।

बीकेटीसी ने कार्यालयों, विश्राम गृहों, संस्कृत विद्यालयों सहित आयुर्वेदिक फार्मेसी विद्या पीठ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम सभी कर्तव्यपरायणता से कार्य कर देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं।

इधर, पोखरी में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस धूमधाम मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाई स्कूल विनायक दार, इंटर कॉलेज नागनाथ, बालिका इंटर कॉलेज पोखर, इन्टर कॉलेज रडुवा, शिशु मन्दिर पोखरी ने प्रभात फेरी निकाली गई। ब्लाक पोखरी में ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी, नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, तहसील में उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में अधीक्षक डॉ. आशिफ अल्वी, खंड शिक्षा कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भाष्कर चन्द्र वेवनी ने झंडा फहराया। महाविद्यालय कर्णप्रयाग में गणतंत्र दिवस पर प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने झंडा फहराया।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर