छह माह बाद मिली लापता बालिका, परिवार में लौटी खुशियां

बरामद बालिका परिजनों के सुपुर्द करती पुलिस टीम

फिरोजाबाद, 26 जनवरी (हि.स.)। ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को छह माह से गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद कर माता-पिता को सुपुर्द किया है। जिससे परिवार में खुशियां लौट आई है।

थानाध्यक्ष मक्खनपुर शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 31 जुलाई 2023 को मक्खनपुर निवासी सत्यप्रकाश ने थाने पर आकर सूचना दी कि मेरी पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष घर से कहीं चली गयी है एवं काफी ढूढ़ने पर भी नहीं मिली है। इस घटना की सूचना पर तत्काल थाना मक्खनपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं बालिका की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण एव क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगनशीलता से गुमशुदा 15 वर्षीय बालिका को सकुशल ढूंढकर परिजनों को सुपुर्द किया गया है। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की परिजनों ने प्रशंसा की है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश

   

सम्बंधित खबर