एबीआरएसएम ने आयुक्त सचिव शिक्षा और निदेशक स्कूल शिक्षा जम्मू का आभार व्यक्त किया

जम्मू, 22 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रतन शर्मा ने 1029 शिक्षकों से परास्नातक की डीपीसी आयोजित करने के लिए एलजी प्रशासन, विशेष रूप से आयुक्त सचिव शिक्षा और निदेशक स्कूल शिक्षा जम्मू का आभार व्यक्त किया। यहां यह उल्लेख करना उचित है कि डीएसईजे वेबसाइट के अनुसार सामान्य, एसएसए और आरएमएसए सहित परास्नातक के 4098 पद रिक्त थे और उपरोक्त आदेश के अनुसार केवल 1029 शिक्षकों की डीपीसी आयोजित की गई थी। अभी भी रिक्त पड़े पदों की तुलना में यह संख्या बहुत कम है। रिक्त पड़े पदों की संख्या भरे गए पदों से तीन गुना अधिक है। रिक्त पड़े पदों की कुल संख्या 3069 है। हालांकि इन सभी पदों को स्कूलों में चुनौतियों और प्रशिक्षित शिक्षण कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए भरे जाने की जरूरत है।

3000 से अधिक पदों को अभी भी रिक्त रखने का कारण डीएसईजे को ही पता है। हालांकि रतन शर्मा (राज्य अध्यक्ष एबीआरएसएम जेएंडके) ने अपने बयान में सभी नव पदोन्नत शिक्षकों को मास्टर के रूप में शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि योग्य निदेशक स्कूल शिक्षा जम्मू को प्रणाली के स्वास्थ्य को बनाए रखने और समृद्धि की ओर ले जाने वाले करियर विकास के लिए समयबद्ध तरीके से अन्य कैडर की डीपीसी आयोजित करने की लंबे समय से लंबित मांग पर विचार करना चाहिए। उन्होंने योग्य निदेशक स्कूल शिक्षा से देरी के कारण किसी के करियर में आए ठहराव को समाप्त करने के लिए नियमित आधार पर डीपीसी आयोजित करने का आग्रह किया। एबीआरएसएम ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि खाली पड़े पदों को भरने के लिए निकट भविष्य में जल्द ही छूटे हुए शिक्षकों की डीपीसी आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर