जगदलपुर : गणतंत्र दिवस पर शांति पूर्ण व्यवस्था से मजबूत हुआ हमारा संकल्प : सुन्दरराज पी.

सुरक्षा कैंपसुरक्षा कैंप

15 अगस्त 2023 से लेकर 26 जनवरी 2024 तक की अवधि में 09 नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित हुए

जगदलपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि बस्तर संभाग में संयुक्त रूप से पुलिस बल द्वारा सभी संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में अमन, शांति और सुरक्षा बरकरार रखते हुए नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु विगत 15 अगस्त 2023 से लेकर 26 जनवरी 2024 तक की लगभग 06 माह की अवधि में कुल 09 नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं। जिसमें धुर नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर अंतर्गत पालनार, डुमरी पालनार, चिंतावागु, कावडगांव एवं जिला सुकमा अंतर्गत मूलेर, परिया, सलातोंग, मुकराजकोंडा, दुलेड में नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित किए गये हैं।

उक्त सभी कैंप एक समग्रित विकास केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन सभी स्थानों सहित संपूर्ण बस्तर संभाग में बिना किसी भय के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूरे शान से मनाते हुए तिरंगा फ हराया गया। इन सभी नवीन स्थापित कैंपों में तैनात पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा स्थानीय ग्रामीणोंजनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस का महत्व और गौरव गाथा बताते हुए उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों को मिष्ठान, बच्चों को चाकलेट, मिठाई आदि वितरण गया। इस दौरान बस्तर संभाग से किसी भी अप्रिय घटना/नक्सली वारदात की कोई सूचना नही मिली।

बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि बस्तर पुलिस एवं क्षेत्र में तैनात केंद्रिय सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु शासन के दिशा निर्देशों तथा स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुये लगातार कार्य किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति पूर्ण व्यवस्था से इस दिशा में हमारा संकल्प और भी ज्यादा मजबूत हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर