बुलढाणा में 14 लाख रुपये के जाली नोट सहित चार गिरफ्तार

मुंबई, 29 जनवरी (हि.स.)। बुलढ़ाणा जिले टेंभुर्णी गांव के पास पुलिस ने छापा मार कर 14 लाख 56 हजार रुपये के जाली नोट सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार बुलढ़ाणा पुलिस को खामगांव आकोला रोड पर जाली नोट सहित कुछ लोगों के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस टीम खामगांव अकोला रोड पर टेंभुर्णी गांव के पास बीती रात निगरानी कर रही थी। पुलिस टीम ने इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली। इस दौरान कार में चिल्ड्रेन बैंक के 6100 रुपये कीमत के 61 बंडल मिले। हर बंडल के ऊपर और नीचे एक असली 500 रुपये का नोट चिपका हुआ था। साथ ही छह मोबाइल फोन, सेलोटेप, कैंची, कार की फर्जी नंबर प्लेट भी मिली। इस तरह पुलिस ने कुल 14 लाख 56 हजार रुपये के जाली नोट जब्त कर लिए और कार में सफर कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर