मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद के स्कूल में बैठ कर 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम देखा

नूतन विद्या विहार स्कूलनूतन विद्या विहार हायर सेकेंडरी स्कूल

अहमदाबाद, 29 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को नई दिल्ली से देश और दुनिया के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के घाटलोडिया स्थित नूतन विद्या विहार हायर सेकेंडरी स्कूल में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जिसमें 500 विद्यार्थी और 100 शिक्षकों ने एक साथ इस कार्यक्रम को निहारा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देश और दुनिया के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखने के लिए शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. विनोद राव, गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन बंछानिधि पानी, अहमदाबाद के जिला विकास अधिकारी मेहुलभाई दवे, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, उप महापौर जतिनभाई पटेल, मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, पार्षद मीनाक्षीबेन और भावनाबेन पटेल, नूतन स्कूल के ट्रस्टी चंदुभाई आर. पटेल, नूतन स्कूल के आचार्य हेमंतभाई पटेल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव

   

सम्बंधित खबर