पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर और बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर के बीच चलाएगी होली स्पेशल ट्रेनें

अहमदाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। पश्चिम रेलवे होली के त्योहार को लेकर बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर और बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर के बीच विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी दी। ट्रेनों का विवरण है:-

1.ट्रेन संख्या 04714/04713 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल (04 फेरे)

ट्रेन संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल शुक्रवार, 22 और 29 मार्च, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गुरुवार, 21 और 28 मार्च, 2024 को बीकानेर से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाणा, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

2. ट्रेन संख्या 09620/09619 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल (04 फेरे)

ट्रेन संख्या 09620 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल गुरुवार, 21 और 28 मार्च, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 18.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09619 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल बुधवार, 20 और 27 मार्च, 2024 को उदयपुर से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, दहानू रोड, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, नडियाद, अहमदाबाद, हिम्मतनगर, शामलाजी रोड, डूंगरपुर, सेमारी, जय समंद रोड और ज़ावर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 04714 एवं 09620 की बुकिंग 15 मार्च, 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/संजीव

   

सम्बंधित खबर