आईएफएस अफसर पर महिला उत्पीड़न का आरोप : गरिमा दसौनी

देहरादून, 30 जनवरी (हि.स.)। आईएफएस अफसर पर महिला उत्पीड़न का आरोप लगा है। इस संदर्भ में मंगलवार को कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने पार्टी कार्यालय में मीडिया को जानकारी दी।

दसौनी ने पत्रकारों बताया कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आईएफएस रैंक के अफसर पर महिला उत्पीड़न का आरोप लगा है। उन्होंने बताया कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मेंबर सेक्रेट्री आईएफएस रैंक के सुशांत पटनायक ने अपनी एक जूनियर का एक बार नही बल्कि कई बार उत्पीड़न किया, जिसके साथ उत्पीड़न हुआ वह उत्तरकाशी के भाजपा के पूर्व विधायक गोपाल सिंह रावत की सुपुत्री हैं।

उन्होंने बताया उत्तरकाशी से पूर्व विधायक की सुपुत्री ने लिखित में प्रदेश के डीजीपी से शिकायत की है। सुशांत पटनायक पर महिला उत्पीड़न का ये पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी उन पर कई बार आरोप लग चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को उस अधिकारी पर लगे आरोपों की जांच कर जल्द-जल्द से कार्रवाई करनी चाहिए । उनके साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

   

सम्बंधित खबर