नीमच: सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, एक दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटा था

नीमच, 30 जनवरी (हि.स.)। जिले के सीआरपीएफ परिसर में एक जवान ने मंगलवार सुबह बैरक के बाहर सर्विस राइफल से खुद को गाेली मार ली। साथी उसे लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए पंजाब भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक जवान एक दिन पहले ही घर से छुट्टी खत्म कर लौटा था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी है।

जानकारी अनुसार सीआरपीएफ जवान सौरभ पुत्र तरसीम उम्र 26 वर्ष पंजाब के होशियारपुर जिले का रहने वाला था और नीचम में तैनात था। मंगलवार अल सुबह उसने सीआरपीएफ परिसर स्थित अपने बैरक के बाहर सर्विस राइफल से खुद को मार ली। गाेली की आवाज सुनकर साथी मौके पर पहुंचे तो वहां जवान को खून से लथपथ पड़ा देखा। परिसर में मौजूद साथी तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत जवान को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जवान ने आत्महत्या से पहले कुछ मैसेज अपने भाई और अन्य परिजनों को किए थे, जिसमें पैसे के लेन-देन की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए पंजाब के होशियारपुर जिले के उसके पैतृक गांव रवाना कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा / उमेद

   

सम्बंधित खबर