धुबड़ी में एआईयूडीएफ ने बैठक कर चुनाव प्रचार किया शुरू

धुबड़ी (असम), 30 जनवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) पार्टी ने धुबड़ी में अपना चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। मंगलवार को धुबड़ी के दुराहाटी के शिंगिमारी में एआईयूडीएफ पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में स्थानीय सांसद एवं एआईयूडीएफ के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल भी शामिल हुए। बैठक में विधायक हाफिज बशीर कासिमी, नजरुल हक, निजानुर रहमान और शमसुल हुदा एवं पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में सांसद अजमल ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की गतिविधियां तेज करने तथा जमीनी स्तर पर कार्य करने की अपील की। अजमल ने सत्ताधारी पार्टी के साथ ही कांग्रेस पर भी कटाक्ष किये।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एआईयूडीएफ ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। धुबड़ी लोकसभा सीट पर एआईयूडीएफ का वर्ष 2014 से लगातार दो बार कब्जा रहा है। इस बार फिर से अपनी सीट को बरकरार रखने के लिए पार्टी ने पूरा जोर लगा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर