लद्दाख की एकमात्र लोकसभा सीट पर आजाद उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा ने जीत हासिल की

जम्मू, 04 जून (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की एकमात्र लोकसभा सीट पर आजाद उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल और भाजपा के ताशा ग्यालसन को हराया है। निर्दलीय उम्मीदवार हाजी मोहम्मद हनीफा को कुल 65259 वोट पड़े। वहीं कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल को 37397 वोट पड़े। जबकि भाजपा के ताशी गयालसन को केवल 31956 वोट मिले।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सेरिंग नामग्याल को जीत हासिल हुई थी। उन्होंने आईएनडी के सज्जाद हुसैन को मात दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/आकाश

   

सम्बंधित खबर