जांजगीर-चांपा : जमीन विवाद को लेकर हसिया व कढाही से प्राणघातक हमला, फरार आरोपित गिरफ्तार

Absconding accused who committed fatal attackAbsconding accused who committed fatal attack

कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 30 जनवरी (हि . स.)। जिले में मुलमुला थाना अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर हसिया एंव कढाही से प्राणघातक हमला करने वाला फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 307 भादवि भादवि, हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज कर आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रामसरकार पाण्डेय पिता स्व. साहेब राम उम्र 70 वर्ष साकिन कुटीघाट हाई स्कूल के पीछ थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) का रहने वाला है, जिनका पड़ोस में रहने वाले दिलेश्वर पटेल के साथ जमीन विवाद चल रहा है। दिनांक 03.01.2024 की रात्रि करीब 08ः30 बजे अपने आंगन में खाना पका रहा था कि इसी समय दिलेश्वर पटेल, मिलन उर्फ मेलनबाई, राजेश्वरी पटेल दिलेश्वर पटेल की पत्नि गाली गलौच करते हुये जबरन आंगन में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुये पास रखे बर्तन से मारपीट कर चोट पहुंचाये जिससे प्रार्थी जमीन में गिर गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध 451, 294, 506,323,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान प्रार्थी के चोट का डाॅक्टरी मुलाहिजा कराया गया है, जो प्रार्थी थाना मुलमुला के अपराध क्र. 02/2024 धारा 307 भादवि में न्यायिक रिमाण्ड जिला जेल जांजगीर से डीकेएस अस्पताल रायपुर में इलाजरत है जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुयी है। गंभीर स्थिति को देखते हुये माननीय जेएमएफसी पामगढ़ के न्यायालय से मृत्यु पूर्व कथन लेख करने हेतु अनुमति ली गयी है एवं प्रार्थी उपचार कर्ता सीएचसी पामगढ के डाॅक्टर से एमएलसी का क्यूरी कराया गया जिन्होंने अपने क्यूरी रिपोर्ट में रामसरकार पाण्डेय के सिर पर आयी चोट को समय रहते ईलाज नहीं कराये जाने से मृत्यु संभावित होना लेख किये हैं। जिस पर धारा 307 भादवि जोडी गयी। प्रार्थी की चोट का ईलाज वर्तमान समय पर डीकेएस अस्पताल रायपुर में चल रहा है। आरोपी दिलेश्वर पटेल पिता सकृत पटेल उम्र 32 वर्ष 02 श्रीमति सरस्वती पटेल पति दिलेश्वर पटेल उम्र 26 वर्ष सा. कुटीघाट हाईस्कुल के पीछे से घटना में प्रयुक्त हसिया ,कढाही को विधिवत जब्त किया गया है। विवेचना दौरान आरोपितों के विरूद्ध अपराध धारा सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 30.01.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

   

सम्बंधित खबर