खंडवा: तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर मकान में घुसा, बाल बाल बची परिवार की जान

खंडवा, 31 जनवरी (हि.स.)। खंडवा में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर एक मकान में घुस गया। घटना के वक्त अंदर सो रहा परिवार की जान बाल बाल बच गई। हादसे में एक मकान पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि दो अन्य मकान में मामूली क्षति हुई है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के समय चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिसके चलते हादसा हुआ।

जानकारी अनुसार घटना मंगलवार देर रात करीब एक बजे की है। इस दौरान मूंदी में बस स्टैंड के पास खंडवा-पुनासा रोड पर सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना से राखड़ लेकर खंडवा की ओर जा रहा ट्रक आरजे 09 जीई 4055 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया है और यहां बने मकानों को क्षति पहुंचाते हुए पुलिया के पास पलट गया। सड़क किनारे निवास कर रहे प्रताप राजपूत के घर के सामने लगी लोहे की पाइप और मनोहर नाथ महाराज के घर का अगला हिस्सा टूटा है। रहवासियों के मुताबिक, काफी नुकसान हुआ है। ऊपर के टीनशेड, ओटले टूट गए है। पूरा परिवार सो रहा था, गनीमत रही कि सबकी जान बच गई। इधर, सूचना मिलते ही मूंदी थाने की डायल 100 और बल मौके पर पहुंच गया था। जिसके बाद ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब पीकर वाहन चला रहा था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/नेहा /नेहा

   

सम्बंधित खबर