बालुरघाट में मुख्यमंत्री ने किया परीक्षार्थियों का उत्साहवर्द्धन

मुर्शिदाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं। वह बुधवार को मालदह होते हुए मुर्शिदाबाद में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस बीच मुख्यमंत्री बुधवार सुबह बालुरघाट में टहलने निकलीं। यहां पत्रकारों से रूबरू होने पर उन्होंने माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, मदरसा, उच्च मदरसा सहित विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि माध्यमिक परीक्षा दो फरवरी से शुरू हो रही है। उसके बाद और भी टेस्ट होते हैं। अलीम, फ़ाज़िल, मदरसा, हाई मदरसा सभी को शुभकामनाएं, बधाई।

उत्तर बंगाल के बाद वह बुधवार को दक्षिण बंगाल आएंगी। इसके बाद वे मुर्शिदाबाद एवं नदिया जिले में आधिकारिक बैठकें करेंगी। वह दो फरवरी को कोलकाता लौटेंगी। उस दिन से माध्यमिक परीक्षा शुरू होगी। हर साल माध्यमिक परीक्षा के दिन वह अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जाती हैं और अभ्यर्थियों को बधाई देती हैं।

इस साल बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षा में प्रश्नों के लीक होने से रोकने के लिए कई सख्त नियम जारी किए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रकाशित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार कोई भी अध्ययन सामग्री जैसे किताबें, नोट्स, फाइलें, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ियां, पेन ड्राइव, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, कार्डबोर्ड, पानी की बोतलें, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, किंडल रीडर्स, उम्मीदवारों को ईयरफोन/बड्स, टैब, पेजर, हेल्थ बैंड, कैमरा, वॉलेट आदि के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर