लोगों ने बताया उम्मीदों का है बजट बाराबंकी जिले के लोगों ने दी बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं

बजट पर बात करने वाले लोगबजट पर बात करने वाले लोगबजट पर बात करने वाले लोग

बाराबंकी,01 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अपना अंतिम बजट पेश किया। बजट को कुछ लोगों ने अच्छा तो कुछ लोगों ने खराब बताया। किसानों नौजवानों व्यापारियों ने बजट को ठीक बताया । बजट के बारे में जब लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएं कुछ इस तरह दी। कस्बे के किसान अनूप कुमार पांडे ने बताया बजट ठीक है। किसानों नौजवानों के लिए इस बजट में बहुत कुछ किया गया है। इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया भी आसान हुई है। इस बजट में बहुत कुछ अच्छा है। हमें यह बजट पसंद आया। वही सीमेंट व्यापारी अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया बहुत अच्छा बजट है 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। यह बहुत अच्छी बात है। इससे छोटे कारोबारियो के हौंसले बढ़ेंगे।अनुसंधान क्षेत्र में कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा यह बहुत अच्छी बात है ।

व्यापारी आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया बजट ठीक-ठाक है। हम व्यापारियों को तमाम प्रकार की छूट मिल मिल रही है अच्छा बजट है। कस्बे के 75 वर्षीय समाजसेवी चंद्र प्रकाश चौरसिया ने कहा गांव गरीब मजदूर किसान के लिए विकास का यह बजट है। इस बजट से तमाम नौजवानों किसानों व्यापारियों को राहत मिलेगी। किराना व्यापारी मोहित जायसवाल को भी बजट ठीक-ठाक ही लगा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की सारी योजनाएं उन्हें सही लग रही है। बजट बहुत अच्छा है। हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है। भाजपा सरकार से आगे भी तमाम उम्मीदें हैं। महादेवा क्षेत्र के व्यापारी अमित तिवारी को भी बजट से बहुत उम्मीद थी और उन्होंने कहा बजट ठीक-ठाक ही है। गरीब किसान महिला युवाओ के उम्मीदो पर खरा उतरा है यह बजट।अन्य लोगों ने भी बजट बहुत प्रक्रियाएं दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर