रतलाम: समाधान आपके द्वार योजना- सुलभ व त्वरित न्याय की ओर बढ़ते कदम

रतलाम, 1 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक, मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं राकेश मोहन प्रधान, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के मार्गदर्शन में ‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजनांतर्गत 24 फरवरी को संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ-साथ जिला रतलाम में भी समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उक्त शिविर में राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत एवं नगरीय निकाय विभाग के शमनीय, आपराधिक मामलों, न्यायालयों में प्रचलित राजीनामा योग्य मामलों तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते से निराकरण किया जावेगा। यदि किसी भी व्यक्ति का ऐसा कोई मामला उपरोक्त किसी श्रेणी में आता है और राजीनामे द्वारा प्रकरण का निपटारा चाहते हैं तो वे इस अवसर का लाभ ले सकते हैं।

इसके साथ ही विभागों से संबंधित मामलों के निपटारे के लिये आप अपने मोबाइल/कम्प्यूटर के माध्यम से बेबसाइट पर जाकर (समाधान आपके द्वार) नामक कॉलम पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इस कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर एवं तहसील विधिक सेवा समिति, जावरा, आलोट एवं सैलाना में संपर्क कर ‘समाधान आपके द्वार’ योजना का लाभ ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

   

सम्बंधित खबर