मोदी सरकार का अंतरिम बजट विकासोन्मुख : कैलाश चौधरी

जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने 2024 - 25 के अंतरिम बजट को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सुदृढ़ करने वाला सर्वस्पर्शी बताया। हर वर्ग के लिए इस हितकारी अंतरिम बजट लाने के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों, बुजुर्गों और ग्रामीणों को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं का एलान किया गया है।

अंतरिम बजट की सराहना करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि 2024-25 का अंतरिम बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की रूपरेखा प्रस्तुत करने वाला है। अंतरिम बजट भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की यात्रा में पिछले 10 वर्ष में मोदी सरकार द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार का अंतरिम बजट विकासोन्मुख है। इसे 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, जब हमारी आजादी को 100 साल पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का अंतरिम बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर