इन घाटों पर माध्यमिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों का नहीं लगेगा किराया

हुगली, 01 फरवरी (हि.स.)। माध्यमिक परीक्षा को लेकर हुगली जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। शुक्रवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हो रही है। छात्रों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करने पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। चंदननगर नगर निगम, भद्रेश्वर नगर पालिका, चांपदानी नगर पालिका ने विशेष व्यवस्था की है। शुक्रवार से परीक्षा के दिनों में रानी घाट, बाबू घाट और पल्टा घाट पर लॉन्च पार करने के लिए छात्रों को कोई किराया नहीं देना होगा।

चांपदानी नगर पालिका चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने कहा कि माध्यमिक परीक्षार्थियों के सुविधा को ध्यान में रखकर यह पहल की गई है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर