सर्वग्राही विकास के साथ गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने वाला बजटः पटेल

गांधीनगर, 2 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के वर्ष 2024-25 के बजट को सतत विकास के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत@2047’ के संकल्प को साकार करने वाला बजट करार दिया है। वित्त मंत्री कनुभाई देसाई द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “यह बजट पूरे समाज के सर्वग्राही विकास के साथ गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को विशेष प्राथमिकता देकर उनके विकास को प्रोत्साहित करने वाला बजट है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात का सार्वजनिक ऋण अब तक के वर्षों में सबसे कम रहा है। 2022-23 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार राज्य का कुल ऋण उसके राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 15.17 फीसदी है। यह पिछले दस वर्षों का सबसे कम ऋण है और इस तरह गुजरात ने देश के सबसे कम ऋण लेने वाले तीन बड़े राज्यों में स्थान हासिल किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/संजीव

   

सम्बंधित खबर