गुजरात में आदिवासी समुदाय बहुत बड़ा, फिर भी केवल 4374 करोड़: चैतर वसावा

गांधीनगर, 2 फरवरी (हि.स.)। गुजरात सरकार के वर्ष 2024-25 के बजट पर आम आदमी पार्टी (आआपा) डेडियापाड़ा के विधायक चैतर भाई वसावा, बोटाद के विधायक उमेशभाई मकवाणा और जामजोधपुर के विधायक हेमंतभाई खवा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विधायक चैतर भाई वसावा ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव केंद्रित बजट पेश किया है। नमो लक्ष्मी योजना, नमो श्री योजना और नमो सरस्वती योजना जैसी योजनाओं से लोगों को लुभाने की कोशिश की गई है। गुजरात में आदिवासी समुदाय बहुत बड़ा समुदाय होने के बावजूद केवल 4374 करोड़ आवंटित किए गए।

बोटाद विधायक उमेशभाई मकवाना ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें महिलाओं को कोई विशेष लाभ नहीं दिया गया है। राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए कोई नई नौकरी की घोषणा नहीं की गई है। किसानों की कर्ज माफी या सुबह 12 घंटे बिजली या फसलों के अच्छे दाम की कोई बात नहीं की गई है।

जामजोधपुर से विधायक हेमंतभाई खवा ने कहा कि आज के बजट में सौराष्ट्र और खासकर ग्रामीण इलाकों के साथ अन्याय किया गया है। सौराष्ट्र में एक भी नया पर्यटन स्थल, नया बांध या एक भी राजमार्ग बनाने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/संजीव

   

सम्बंधित खबर