रेलवे आरक्षण केंद्र की सुविधा बहाल कराने के लिए छात्रों का दल बीएचयू कुलसचिव से मिला

वाराणसी,03 फरवरी (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) नरिया गेट स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र की सुविधा पुनः बहाल किए जाने को लेकर छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.अरुण कुमार सिंह से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल छात्र नेता आशुतोष सिंह (इशू) ने कुलसचिव को बताया कि नरिया गेट स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र विगत कई वर्षों तक रेलवे (लखनऊ) मंडल के निर्देशन में सुचारू रूप से चलाया जा रहा था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने रेलवे आरक्षण केंद्र को बंद करा दिया । इसके चलते बीएचयू के छात्रों तथा कर्मचारियों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे आरक्षण केंद्र को पुनः बहाल कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल में संटू सिंह , शिवांश सिंह, संतोष त्रिपाठी , सत्यम ,आदित्य ,अजीत , अनुभव आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर