श्री नागरदास डी भुता हाई स्कूल में सडक़ यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

मुंबई, 04 फरवरी (हि. स.)। अंधेरी में स्थित श्री नागरदास धारसी भूता हाईस्कूल में सडक़ यातायात सुरक्षा कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रवीण पडवल (संयुक्त पुलिस आयुक्त),सम्मानित अतिथि, नितिन पवार (पुलिस उपायुक्त), दत्तात्रय नामदेव बोराटे, सहायक पुलिस आयुक्त ( ट्रैफिक वेस्ट मुंबई) , योगेश तांडले , विद्यालय की संस्थापक ट्रस्टी श्रीमती भानुमति बेन भुता ,प्रबंधक ट्रस्टी कमलेशभाई भुता, ट्रस्टी श्रीमती देवांगीबेन भुता, ट्रस्टी शुभेंदु भुता , विद्यालय के शिक्षण निदेशक उमाकांत राउत , प्रधानाचार्य सरजेराव वैद्य, उपमुख्याध्यापिका श्रीमती उज्ज्वला गोंसाल्वेस, शिक्षक, छात्र और पीटीए सदस्य भी मौजूद थे ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवीण पडवाल ने यातायात नियमों का पालन करने पर जोर दिया । मोटर साइकिल सवार के रूप में भी दोपहिया वाहन पर यात्रा करते समय हेलमेट के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने ज़ेबरा क्रॉसिंग पर सडक़ पार करने और पैदल यात्री के रूप में भी यातायात संकेतों का सख्ती से पालन करने की अपील की । पुलिस उपायुक्त नितिन पवार ने विद्यार्थियों से सडक़ सुरक्षा अभियान पर छात्रों को जागरूक करते हुए कहा आइए हम यह याद रखते हुए जागरूकता की इस यात्रा पर आगे बढ़ें कि बचाया गया हर जीवन एक जीत है, हर चोट को रोका जाना एक जीत है। आइए हम सब मिलकर एक ऐसी संस्कृति का निर्माण करें जहां सुरक्षा सिर्फ एक नियम नहीं बल्कि जीवन का एक अंग बन जाये । उन्होंने छात्रों से अपने शैक्षणिक जीवन के लिए प्रेरित करते हुए कहा उन्हें अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए और अपने सपनों की पूर्ति के लिए परिश्रम करना चाहिए। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी शारीरिक सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए किसी भी अशोभनीय व्यवहार की सूचना तत्काल पुलिस , निर्भया सेल के साथ ही पालकों को देनी चाहिए। स्कूल के प्रबंधक ट्रस्टी कमलेश भुता ने कहा कि व्यक्तिगत जिम्मेदारी के अलावा, बुनियादी ढांचे में सुधार सडक़ सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई सडक़ें, उचित संकेत, कुशल यातायात प्रबंधन प्रणालियाँ और अच्छी तरह से बनाए गए वाहन सुरक्षित वातावरण में योगदान करते हैं। सडक़ सुरक्षा के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण बनाने के लिए सरकारी निकायों, कानून प्रवर्तन और समुदायों के बीच सहयोगात्मक प्रयास महत्वपूर्ण हैं। यातायात पैटर्न और दुर्घटना डेटा के नियमित मूल्यांकन से उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलती है। जिससे दुर्घटनाओं को रोकने और समग्र सडक़ सुरक्षा बढ़ाने की अनुमति मिलती है। ट्रस्टी शुभेंदु भुता ने प्रत्येक छात्र से सडक़ सुरक्षा राजदूत बनने का आग्रह किया और उनसे अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों को सडक़ों पर सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करने की अपील की । .उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से प्रयास करने पर शक्ति मिलती है। साथ मिलकर, हम सडक़ दुर्घटनाओं के चिंताजनक आंकड़ों के खिलाफ स्थिति को बदल सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

   

सम्बंधित खबर