युवती के अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार, 04 फ़रवरी (हि.स.)। युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

गत 30 जनवरी को सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद निवासी साहबान पुत्र इदरीश ने अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती की तलाश में जुटी पुलिस दबिश देते हुए गुमशुदा युवती तथा अपहरणकर्ता तक पहुंची। पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गुलबहार युवती को जबरदस्ती डरा धमकाकर अपने साथ आंध्र प्रदेश ले गया था, जहां उसने जबरदस्ती युवती के साथ अवैध संबंध बनाएं।

पुलिस ने मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए आरोपित गुलबहार उर्फ गुल्लू पुत्र इनाम साबिर निवासी हजाराग्रांट थाना सिडकुल के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। मुकदमा अपराध संख्या 56, 2024 में धारा 365, 376 आईपीसी में बदला गया। अपहरणकर्ता को नियमानुसार हिरासत में लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर