ब्रजेश पाठक ने कैंसर जागरूकता रैली का किया शुभारम्भ

लखनऊ, 04 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को 1090 चौराहे पर कैंसर जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारम्भिक अवस्था में कैंसर की बीमारी का पता चल जाने पर इस रोग से बचाव संभव है। उन्होंने तम्बाकू व धूम्रपान से बचने की लोगों से अपील की। ब्रजेश पाठक ने कैंसर इंस्टीट्यूट की निदेशक डाॅ. निर्मला पंत का आभार जताया।

जागरूकता रैली 1090 से प्रारम्भ होकर जियामऊ स्थित कैंसर इंस्टीट्यूट पर समाप्त हुई। रैली में शामिल पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य सदस्यों ने हाथों में कैंसर से बचाव के पोस्टर थे। कैंसर जागरूकता रैली सेवा भारती के स्वास्थ्य आयाम एवं सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्था, हिल फाउंडेशन एवं लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट, लखनऊ की ओर से निकाली गयी थी।

इस अवसर पर डीजी प्रशिक्षण डाॅ. नरेन्द्र अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख मनोज, सह नगर कार्यवाह शशिकांत, भाजपा नेता सुमित रावत व नीरज मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप

   

सम्बंधित खबर