मप्रः इंदौर में दसवीं कक्षा की परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट होने संबंधी ख़बर असत्य

इंदौर, 5 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा सोमवार से प्रारम्भ हुई। इन्दौर में सोशल मीडिया पर 10वीं कक्षा की इस परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट होने संबंधी खबर वायरल होने पर जिला प्रशासन ने स्पष्टीकरण दिया है और उक्त खबर को असत्य बताया है। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इन्दौर में किसी भी तरह से आज हुई परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्नपत्र फ़र्जी है। आज वितरित हुए प्रश्नपत्र और सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्नपत्र के कोड और प्रश्न भिन्न हैं।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि वायरल प्रश्नपत्र किसी भी तरह से इन्दौर जिले से सम्बधित नहीं है। प्रश्नपत्र आउट होने संबंधी ख़बर पूरी तरह से असत्य है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि प्रश्नपत्र आउट होने की ख़बर मिलते ही सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्नपत्र की जॉच कराई गई। जॉच में वायरल प्रश्नपत्र फर्जी पाया गया। आज हुए प्रश्नपत्र और वायरल प्रश्नपत्र के कोड़ अलग है और प्रश्न भी भिन्न है। उन्होंने कहा है कि जिले में परीक्षा पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष तथा निर्विघ्न रूप से कराई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

   

सम्बंधित खबर