नशे में धुत पेट्रोलियम टैंकर चालक गिरफ्तार

नैनीताल, 05 फ़रवरी (हि.स.)। नैनीताल जनपद की खैरना चौकी पुलिस ने नशे में धुत एक पेट्रोलियम टैंकर चालक को गिरफ्तार किया है। उसका डीएल यानी चालक लाइसेंस निरस्त करने की भी सिफारिश की गयी है। इसे आरटीओ हल्द्वानी को भेज दी गयी है।

नैनीताल पुलिस के अनुसार जनपद के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत खैरना के चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने अपनी टीम के साथ खैरना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बागेश्वर से काठगोदाम लौट रहा भारत पेट्रोलियम के टैंकर संख्या यूपी26टी-6820 का चालक जांच करने पर शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाता पाया गया। उसे मोटर यान अधिनियम की धारा 184, 185 व 202 के तहत अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चालक के लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेज दी गई है। पुलिस टीम में आरक्षी जगदीश धामी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर