असम के 24,152 गांवों में पहुंचाया गया पेयजल: जयंत मल्लबरुवा

गुवाहाटी, 06 फरवरी (हि.स.)। असम सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने कहा है कि असम के 24,152 गांवों में पेयजल पहुंचाया जा रहा है। मंत्री मल्लबरुवा आज असम विधानसभा के चालू बजटकालीन अधिवेशन के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विधायक विद्या सिंह इंग्लेंग के पेयजल आपूर्ति संबंधी प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में जल जीवन मिशन के अधीन 70,36,793 परिवारों के 3,27,53,261 लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने का सरकार का लक्ष्य है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि कार्बी आंगलोंग जिले में अबतक 611 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा चुकी है, जबकि शेष बचे 1177 गांवों में चालू वर्ष के अंदर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था कर दी जाएगी।

मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने बताया कि जल जीवन योजना के लिए शुरू से लेकर अब तक केंद्र सरकार द्वारा 35,088.40 करोड़ रुपए धार्य किये गये। जिसमें से अबतक 14,136.20 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए गए। इसमें से चालू वर्ष की 30 जनवरी तक केंद्रीय अनुदान का 13161.59 करोड़ रुपए यानी 93.10 फीसदी खर्च किये जा चुके हैं।

मंत्री द्वारा दिए जा रहे मौखिक तथा पूरक प्रश्नों के उत्तर के दौरान विपक्षी सदस्यों द्वारा शोर-शराबा किए जाने के करण अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर