किशनगंज में आस्था स्पेशल ट्रेन में सवार रामभक्तों का हुआ जोरदार स्वागत

किशनगंज में आस्था स्पेशल ट्रेन में सवार रामभक्तों का हुआ जोरदार स्वागत

किशनगंज,06फरवरी(हि.स.)। उतर-पूर्व क्षेत्र असम के बोंगाईगांव रेलवे स्टेशन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) तथा अनुसागिक संगठन के कार्यकर्ता सह रामभक्तों का एक जत्था आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ जिसका किशनगंज पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ।

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम में ईश्वरपुर (इस्लामपुर) जिला से आए संगठन के कुल 76 की संख्या में यात्री आस्था स्पेशल पर सवार हुए।

इस अवसर पर आरएसएस से किशनगज जिला सह संघचालक अमरचंद यादव, विभाग शुकदेव, प्रातीय अधिकारी देवदास, नगर कार्यवाह अजित कुमार सहित पश्चिम बंगाल ईश्वरपुर जिला प्रचारक एवं संघ के दर्जनों स्वयंसेवक एवं रेल प्रशासन के अधिकारीगण ने ट्रेन पर सवार रामभक्तों का स्वागत कर हरी झंडी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

   

सम्बंधित खबर