जोधपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण के शिविर शुरू

जोधपुर, 6 फरवरी (हि.स.)। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा आवासन एवं शहरी मामलात मंत्रालय की ओर से आयोजित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण मंगलवार से शुरू हो गया। इसके लिए नगर निगम उत्तर व दक्षिण में अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए गए है।

केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हुआ। नगर निगम दक्षिण की आयुक्त टी शुभ मंगला ने बताया किे पहले चरण के कैंप में पात्र लाभार्थियों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सकारात्मक प्रयास किया, वहीं अब इन कैंपों का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इन कैंपों में प्रतिदिन दो कैंप आयोजित किए जाएंगे और कैंप में आने वाले पात्र लाभार्थियों को उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, हेल्थ चैकअप, आयुष्मान व आभा कार्ड, आधार कार्ड अपडेशन एवं रजिस्ट्रेशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। नगर निगम दक्षिण की तरफ से आज यूआईटी पार्क मसूरिया एवं समन्वय नगर पार्क में शिविर लगाए गए। इसी तरह 8 फरवरी को मिल्कमैन कॉलोनी और बाबा रामदेव मंदिर में, 9 फरवरी को नगर निगम कार्यालय और टंकी वाला पार्क चांदना भाकर में कैंप आयोजित होंगे।

वहीं नगर निगम उत्तर के आयुक्त अतुल प्रकाश ने बताया कि 17 फरवरी तक नगर निगम उत्तर कुल 24 स्थान पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप आयोजित करेगा। इसके तहत आज अंबेडकर पार्क प्रतापनगर और गरबा पार्क प्रतापनगर में शिविर लगाए गए। वहीं सात फरवरी को मंडोर गार्डन और अमृतलाल स्टेडियम में, 8 फरवरी को राम तलाई मैदान गोकुलजी की प्याऊ और माधव उद्यान माता का थान में, 9 फरवरी को रैगर समाज सामुदायिक भवन भदवासिया और रामबाग महामंदिर में, 10 फरवरी को कृष्णा पार्क और बाबू लक्ष्मण सिंह पार्क महामंदिर में, 11 फरवरी को शबरी वाटिका और श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में, 12 फरवरी को मानसागर पार्क और वैदिक कन्या स्कूल में, 13 फरवरी को नागोरी गेट फायर स्टेशन और उम्मेद गार्डन में, 14 फरवरी को उम्मेद स्टेडियम एवं घंटाघर में, 15 फरवरी को बाईजी का तालाब और सिवांची गेट गैराज में, 16 फरवरी को माली समाज भवन कालूरामजी की बावड़ी और आर्य समाज परिसर सूरसागर में और 17 फरवरी को विद्याशाला डाइट और काली बेरी स्कूल में कैंप आयोजित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश

   

सम्बंधित खबर