राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर मचकुंड सरोवर पर मनाया जायेगा उत्सव

धौलपुर , 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर देश एवं प्रदेश के साथ-साथ धौलपुर के मंदिरों पर भी विशेष उत्सव एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तीर्थराज मचकुंड सरोवर क्षेत्र के सभी मंदिरों पर विशेष आयोजन होंगे। इसके साथ ही देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले मंदिरों के साथ-साथ धौलपुर के सभी मंदिरों पर भी रामधुन,अखंड रामायाण पाठ एवं सुन्दरकांड सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे।

प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर मचकुंड सरोवर क्षेत्र के प्राचीन लाडली जगमोहन मंदिर,जगन्नाथ मंदिर एवं मदन मोहन मंदिर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम श्रीनिधि एवं एसपी मनोज कुमार पहुँचे। डीएम ने लाडली जगमोहन मंदिर के महंत कृष्णदास महाराज से इस अवसर पर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को देवस्थान विभाग के अनुसार आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को मचकुंड सहित जिले के विभिन्न मंदिरों पर दीपोत्सव सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। एसपी मनोज कुमार ने कानून व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त किंगपाल राजौरिया सहित अन्य उपस्थित रहे। बताते चलें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को मचकुंड सहित जिले के विभिन्न मंदिरों पर दीपोत्सव सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। देवस्थान विभाग की ओर से धौलपुर के प्रत्यक्ष प्रभारी श्रेणी मंदिरों के लिए कार्यक्रमों के लिए अलग से बजट आवंटित किया है। इसके साथ ही धौलपुर के करीब पांच दर्जन मंदिरों पर रविवार को अखंड रामायाण एवं सुन्दरकांड के पाठ तथा रामधुन की शुरूआत हुई। धौलपुर के प्राचीन शेरगढ के हनुमान मंदिर,पुरानी छावनी के राम जानकी एवं हनुमान मंदिर,रियासतकालीन भगवान नृसिंह मंदिर, दुर्गामहामाया मंदिर एवं राधा बिहारी मंदिरों पर विशेष आयोजन की शुरूआत हुई,जिनका समापन सोमवार को प्रसादी वितरण एवं महाआरती से होगा। धौलपुर के प्राचीन गंगाबाई की बगीची स्थित राम जानकी मंदिर पर शाम को रामधुन हुई,जिसमें संत एवं महंतों के साथ श्रद्वालुओं ने सहभागिता निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर