पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान, की कार्रवाई

हरिद्वार, 06 फ़रवरी (हि.स.)। पुलिस ने हरिद्वार ग्रामीण व लक्सर नगर क्षेत्र में चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाकर चाइनीज मांझा बेचने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने पतंग और मांझा बेचने वाली दुकानों की चेकिंग की। इस दौरान तीन दुकानदार चाइनीज मांझा बेचते पकड़े गए। इस पर उनका धारा 81 पुलिस एक्ट में चालान करते हुए कार्रवाई की।

बसंत ऋतु के दौरान पतंगों की जमकर बिक्री होती है। कुछ दुकानदार चाइनीज मांझे के साथ पतंगों की बिक्री कर रहे हैं। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर अक्सर लोग घायल होते रहते हैं। अभी तक कई लोग मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। लक्सर कोतवाली पुलिस व थाना पथरी पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर पतंग बेचने वाली दुकानों की चेकिंग की तथा उन्हें चाइनीज मांझा न बेचे जाने की हिदायत दी गई। चाइनीज मांझा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर