ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में खूंटी के खिलाड़ियों ने जीते 19 पदक

खूंटी, 6 फ़रवरी (हि.स.)। शिकोकाई कराटे इंटरनेशनल, इंडिया द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में तीन और चार फरवरी को आयोजित ऑल इंडिया कराटे चौंपियनशिप में शिकोकाई झारखंड के राज्य प्रतिनिधि सह वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के अधिकृत कोच हेजाज असदक की अगुवाई में हिस्सा लेने गये जिले के कराटेकारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, चार रजत तथा 10 कांस्य पदक सहित कुल 19 पदक जीतने में कामयाब रहे।

स्वर्ण पदक जीतने वालों में सुशील नाग, जयश राज, शिवम सिंह, अमृत मुंडा तथा विवेक धान शामिल हैं, जबकि रजत पदक विजेताओं में अलका बारला, अस्मिता नवरंगी, असीम विश्वास तथा अनुपम टोपनो और कांस्य पदक हासिल करनेवालों निलिसा गुड़िया, प्रेरणा कदम, भव्या कुमारी, आकृति हेमरोम, रेणुका समद, आदर्श वरूण, सूरज महतो, अभिजीत मिंज, शिव महतो तथा आशीष सोय शामिल हैं।

खिलाड़ियों की इस सफलता पर शिकोकाई झारखंड के मुख्य राज्य प्रतिनिधि सेंसेई कृष्ण कुमार सिंह, शिकोकाई झारखंड के कोच सचिन कुमार, शादाब खान सहित कई खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर