ग्वालियरः सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन, चार दिनों तक फूलबाग मैदान पर छाया रहा खेलों का रोमांच

- जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ पुरस्कार वितरण

ग्वालियर, 6 फरवरी (हि.स.)। जिला स्तरीय सांसद (राज्यसभा) खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों और व्यक्तिगत स्पर्धा में विजयी रहे खिलाड़ियों को कप, शील्ड व नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के विजेताओं को कुल मिलाकर लगभग सात लाख रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। यहाँ फूलबाग मैदान पर आयोजित हुए चार दिवसीय सांसद खेल महोत्सव में खेलों की सात विधाओं में 1725 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खेल विधाओं में खो-खो, रस्साकसी, कबड्डी, बॉलीबॉल, सितौलिया, लम्बीकूद व गोला फैंक शामिल हैं।

सांसद खेल महोत्सव के समापन दिवस पर पुरूष और महिलाओं के कबड्डी और रस्साकसी प्रतियोगिता के फायनल मैच खेले गए। प्रतियोगिता के समापन दिवस पर बड़ी संख्या में पहुँचे दर्शकों ने इन फायनल मैचों का आनंद लिया। मुख्य अतिथि महाआर्यमन सिंधिया ने फायनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही फायनल मैच भी देखा। इस अवसर पर रामअवतार सिंह बैस, शिववीर सिंह भदौरिया व रिपुदमन सिंह तोमर सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्यगण तथा जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला व डीपीसी रविन्द्र सिंह तोमर समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ज्ञात हो कि केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों की मौजूदगी में गत 3 फरवरी को जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था।

ये रहे विजेता व उपविजेता

सितौलिया – महिलाओं की सितौलिया प्रतियोतिगता में एमएलबी कॉलेज (ए) विजेता, भितरवार उप विजेता व एलएनआईपीई बालिकाओं की टीम तृतीय स्थान पर रही। सितौलिया (पुरुष वर्ग) में जीवाजीराव उमावि विजेता, रॉयल चैलेन्जर ग्वालियर उपविजेता व ग्राम मऊ की टीम तृतीय स्थान पर रही।

खो-खो – बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता में एलएनआईपीई विजेता, सरस्वती स्पोर्ट्स क्लब उपविजेता एवं वीआरजी कॉलेज की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह पुरुषों की खो-खो प्रतियोगिता में एलएनआईपीई विजेता, सरस्वती स्पोर्ट्स क्लब उपविजेता व आरजेआईटी टेकनपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही।

बॉलीबॉल – महिलाओं की बॉलीबॉल प्रतियोगिता में एलएनआईपीई प्रथम, खेल विभाग द्वितीय व एसएएफ अकादमी की टीम तीसरे स्थान पर रही। पुरुषों की बॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुलिस अकादमी प्रथम, एसएएफ अकादमी द्वितीय व एलएनआईपीई की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी – बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में एलएनआईपीई विजेता, जिला कबड्डी संघ उपविजेता और शासकीय गर्ल्स स्कूल ठाठीपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। पुरुषों की कबड्डी प्रतियोगिता में जिला कबड्डी संघ विजेता, विक्रांत विश्वविद्यालय उपविजेता व एलएनआईपीई की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

लम्बीकूद – महिलाओं की लम्बीकूद में एलएनआईपीई की कु. ज्योति ने 4.32 मीटर छलांग लगाकर विजेता के खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं आरजेआईटी टेकनपुर की कु. प्राची चेतिया ने 4.10 मीटर छलांग लगाकर उप विजेता और केआरजी कॉलेज की कु. सानिया बानो ने 4 मीटर छलांग लगाकर तृतीय स्थान हासिल किया।

रस्साकसी – महिलाओं की रस्साकसी प्रतियोगिता में एलएनआईपीई विजेता, हॉकी अकादमी उपविजेता व भगवत सहाय महाविद्यालय की बालिकाओं की टीम तीसरे स्थान पर रही। पुरुषों की रस्साकसी में एलएनआईपीई (ए) विजेता, एलएनआईपीई (बी) उपविजेता व आरजेआईटी टेकनपुर की टीम को तृतीय स्थान मिला।

गोला फैंक – महिलाओं की गोला फैंक प्रतियोगिता में एलएनआईपीई की कु. कृतिका 8.64 मीटर दूर गोला फैंककर विजेता बनी। केआरजी कॉलेज की कु. मुस्कान रजक ने 7.82 मीटर दूर गोला फैंककर उप विजेता का तमगा जीता। जीपी कॉन्वेंट उमावि की कु. पिंकी भदौरिया ने 7.06 मीटर दूर गोला फैंककर तृतीय स्थान हासिल किया।

पुरुषों की गोला फैंक प्रतियोगिता में केवी नं.-4 के विद्यार्थी हरेन्द्र सिंह ने 12.30 मीटर दूर गोला फैंका और विजेता के खिताब पर कब्जा जमाया। एलएनआईपीई के प्रांशू सिंह 11.32 मीटर दूर गोला फैंककर उप विजेता बने और आईटीएम के उमंग राज मिश्रा ने 11.10 मीटर दूर गोला फैंककर तृतीय स्थान हासिल किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर