विदेश व्यापार एवं निर्यात संवर्धन पर कार्यशाला 8 फरवरी को

जगदलपुर, 07 फरवरी(हि.स.)। बस्तर जिले में विदेश व्यापार एवं निर्यात संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अतिरिक्त महानिदेशक विदेश व्यापार नागपुर द्वारा एक्सपोर्ट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन कल 08 फरवरी को प्रात: 11 बजे कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में किया गया है।

कार्यक्रम में डीजीएफटी नागपुर के विशेषज्ञों की एक टीम इम्पोर्ट एंड एक्सपोर्ट कोड प्राप्त करने के तरीकों पर विडियो प्रस्तुति देंगे, साथ ही निर्यात वित्त विकल्पों पर एमएसएमई विभाग, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एसबीआई द्वारा डीजीएफटी योजनाओं पर जानकारी दिया जावेगा। इसमें डीजीएफटी नागपुर द्वारा ऑउटरीच कार्यक्रम का फोकस ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग सहित विभिन्न तरीकों से जिले के उत्पादों और सेवाओं की व्यापक और वैश्विक पहुंच के लिए एक मंच प्रदान करने हेतु जानकारी दिया जाएगा। निर्यात में रूचि रखने वाले जिले में स्थापित समस्त औद्योगिक इकाईयों, कृषि उत्पादक संगठन, स्व-सहायता समूह,नव उद्यमी एवं गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में भाग लेकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जगदलपुर बीएसएनएल बिल्डिंग नयापारा में संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर