नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ विकास होगी प्राथमिकता : जितेंद्र यादव

बीजापुर, 08 फरवरी(हि.स.)। जिले के नवनियुक्त बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद आज गुरूवार को पत्रवार्ता के दौरान उन्होने कहा कि बीजापुर नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण काफी चुनौती भरा जिला है, यहां कि परिस्थिति मैदानी जिलों से एक दम अलग है। इसके बावजूद नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ जिले का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जिले में पुलिस विभाग के सारे कार्य पारदर्शिता से किया जायेगा जिससे किसी प्रकार कि असमंजस कि स्थिति निर्मित ना हो सके। मिडिया कर्मियों ने अवैध नशा पर रोक लगाने के साथ यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ का आग्रह किया, जिस पर एसपी ने गंभीरता पूर्वक कार्य करने का आश्वासन भी दिया।

विदित हो कि जितेंद्र यादव 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जो अपने कार्यकाल के दौरान बलौदाबाजार, कांकेर और दुर्ग जिले में एडिशनल एसपी के रूप में कार्य करने के पश्चात बालौद जिले के एसपी के रूप में एक वर्ष आठ माह अपनी सेवा प्रदान किया। जिसके बाद राज्य शासन ने उन्हें बीजापुर जिले के एसपी का दायित्व सौंपा हैं।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर