शिवपुरी: जिले के पांच विधानसभा में बढ़ गए 16 हजार 31 नए मतदाता

- मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान के दौरान बढ़े नए वोटर

- राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को दी मतदाता सूची की प्रति

शिवपुरी, 8 फरवरी (हि.स.)। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 6 जनवरी से 22 जनवरी तक दावे आपत्ति लेने का काम किया गया, जिसमें अभियान चलाकर मतदाताओं के नाम जोड़े गए, जिसका प्रकाशन गुरुवार को किया गया है। मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी देने के लिए राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों और पत्रकारों के साथ बैठक की गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सूची की एक प्रति और सीडी प्रदान की। बैठक में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया कि जिले की पांचो विधानसभाओं में इस अभियान के तहत 16 हजार 31 नए मतदाता जोड़े गए हैं। मतदाता सूची प्रकाशन के बाद जिले में 12 लाख 97 हजार 183 मतदाता है जिसमें 683940 पुरुष और 613215 महिला मतदाता और 28 अन्य मतदाता हैं। इसमें 18 से 19 आयु वर्ग के 39824 मतदाता हैं। बैठक में बताया कि कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है वोटर हेल्पलाइन एप, एनवीएसपी पोर्टल से स्वयं भी नाम बढ़ाने, विलोपित करने एवं संशोधित करने के लिए आवेदन कर सकता है।

हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/मुकेश

   

सम्बंधित खबर