जलपाईगुड़ी: स्टॉपेज की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन, यात्रियों को परेशानी

जलपाईगुड़ी, 9 फरवरी (हि.स.)। जिले के नंदनपुर केरारपाड़ा हाल्ट स्टेशन पर ट्रेनों के की ठहराव की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह नागरिक कमेटी ने रेल रोको आंदोलन किया जिससे कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों में अटक गयी। वहीं, इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। घंटों तक चले रेल रोको आंदोलन सुबह साढ़े दस बजे के करीब खत्म हो गई जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका। आंदोलन के कारण हल्दीबाड़ी-चितपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, दार्जिलिंग मेल, हल्दीबाड़ी-कोलकाता जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांग्लादेश-न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें फंस गई। रेलवे की ओर से मिताली एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को विशेष बसों से एनजेपी भेजा गया। सूत्रों के अनुसार मिताली एक्सप्रेस बांग्लादेश से 146 यात्रियों को लेकर हल्दीबाड़ी पहुंची थी।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर