उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने मई माह से पूर्व ही लोकसभा चुनाव करवाने की मांग की

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय छाए विक्रम

ऋषिकेश, 9 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने केन्द्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त से आगामी लोकसभा चुनाव उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए मई माह से पूर्व करवाने की मांग की है।

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक ज्ञापन भेजकर कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक परिस्थितियां अन्य राज्यों से भिन्न हैं। यहां मात्र छह माह (अप्रैल, मई से अक्टूबर, नवंबर) तक ही व्यापारिक दृष्टिकोण से सर्वश्रेष्ठ है। इस दौरान यहां चारधाम यात्रा भी चलती है। राय ने केन्द्रीय चुनाव आयोग से उत्तराखंडवासियों की ओर से राज्य में आम चुनाव माह मई से पहले ही संपन्न करा लेना चाहिए ताकि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं एवं परिवहन एवं पर्यटन व्यवसायियों को असुविधा से बचाया जा सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/सुनील

   

सम्बंधित खबर