आगरमालवा: गुप्त नवरात्रि पर विश्व प्रसिद्ध पीताम्बरा में होगी विशेष पूजा

आगरमालवा, 9 फ़रवरी (हि.स.)। गुप्त नवरात्रि शनिवार, 10 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके चलते जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध पीताम्बरा सिद्धपीठ माँ बगलामुखी पर इस दौरान नौ दिनों तक देशभर से बड़ी संख्या में श्रृद्धालु यहां पहुंचेंगे तथा विशेष पूजा अनुष्ठान करेंगे।

तांत्रिक साधना का केन्द्र माने जाने वाले इस देवी मंदिर में दूर-दूर से उपासक यहां आकर समीस्थ लक्ष्मणा (लखुन्दर) नदी के किनारे स्थित शमशान में साधना भी करेंगे। वही मंदिर परिसर में स्थित हवन कुंडों में श्रृद्धालु शत्रुनाशक, राजद्वारे विजय हेतु, अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति हेतु लालमिर्च, पीली सरसों आदि सामग्री से मनोकामना पूर्ण करने के लिये हवन करते है। गौरतलब है कि कालिका पुराण के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर पांडवों ने यहां माता की साधना कर महाभारत युद्ध में कौरवों पर जीत हांसिल की थी। गुप्त नवरात्रि में हवन, पूजन व जप का विशेष महत्व होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/रीतेश शर्मा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर