मुख्यमंत्री का प्रेस कॉन्फ्रेंस बाधित करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

कोलकाता, 09 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस को बाधित करने की कोशिश की गई थी। तृणमूल ने शुक्रवार को हेयर स्ट्रीट थाने में इस बावत प्राथमिकी दर्ज करायी है।

विधानसभा में राज्य का बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी। प्रेस कॉर्नर में पत्रकारों को बैठना था जबकि मुख्यमंत्री को वर्चुअल जरिए से मीडिया को संबोधित करना था। आरोप है कि उस समय नेता प्रतिपक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस करते रहे और काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की तो उनका कनेक्शन काट दिया गया। एफआईआर के जरिए यह मांग की गई है कि ऐसा किसने किया है इसकी जांच होनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर