भर्तियों में प्रतीक्षा सूची बहाल करने के लिए जेजेएसएफ करेगी आंदोलन

जम्मू। स्टेट समाचार
जम्मू जॉइंट स्टूडेंट्स फेडरेशन ने शुक्रवार को जीजीएम साइंस कॉलेज जम्मू में अपनी आपात बैठक की। बैठक की अध्यक्षता केशव मल्होत्रा जिला जम्मू अध्यक्ष जेजेएसएफ ने की, जबकि जीजीएम साइंस कॉलेज जम्मू और एसपीएमआर कॉलेज की जेजेएसएफ इकाइयों ने इस बैठक में भाग लिया। बैठक में जम्मू कश्मीर की विभिन्न भर्ती एजेंसियों द्वारा भर्ती परीक्षाओं की प्रतीक्षा सूची को निरस्त करने के फैसले पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सर्वसम्मति से भर्ती में प्रतीक्षा सूची प्रावधान को पुन: लागू करने के लिए प्रांत स्तर पर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया। सभा को संबोधित करते हुए जेजेएसएफ के जिला अध्यक्ष केशव मल्होत्रा ने भर्ती नियमों के प्रतीक्षा सूची प्रावधान को रद्द करने के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर सरकार के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख भर्ती बोर्डों के अक्षम अधिकारियों और 2021 से पटरी से उतरी भर्ती प्रक्रिया के कारण केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं को परेशानी हो रही है। लबिंत कई सारी भर्तियों की चयन सूची एक साथ आई है और बहुत सारे मेधावी अभियार्थी ऐसे हैं जिनका एक से अधिक सूची में नाम है और प्रतीक्षा सूची न होने की वजह से सैकड़ो पद खाली रह जाएंगे जो वापिस पता नहीं कब विज्ञापित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रतीक्षा सूची हटाने के इस फैसले का सीधा असर उन अभ्यर्थियों के भविष्य पर पड़ा है जो मात्र कुछ अंको से फाइनल सूची से बाहर थे।

   

सम्बंधित खबर