प्रधानमंत्री मोदी से मिले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल, 9 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य भेंट की। विधानसभा चुनाव के बाद शिवराज की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात है।

मोदी से मुलाकात के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी शिवराज को लोकसभा चुनाव से पहले कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकती है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही शिवराज ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और फिर उन्होंने दक्षिण का दौरा कर सभाएं भी की थीं।

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले भी भोपाल में शिवराज की सराहना कर चुके हैं। बता दें कि तीन फरवरी को शिवराज के भोपाल स्थित बी 8, 74 बंगले पर पहुंच कर प्रदेश में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी डा. महेंद्र सिंह, सह चुनाव प्रभारी सतीश उपाध्याय ने उनसे मुलाकात की थी। तीनों नेताओं के बीच लगभग दो घंटे की मुलाकात में विस्तृत चर्चा हुई थी। वहीं, इसी दिन सुबह क्लस्टर प्रभारियों और विस्तारकों की बैठक में भी शिवराज को आमंत्रित किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर