नर्सिंग कालेज के छात्रों ने ली समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की शपथ

गोपेश्वर, 10 फरवरी (हि.स.)। राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में शनिवार को 8वें बैच के 44छात्र-छात्राओं ने मरीजों की सेवा के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने की भी शपथ ली।

राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर पटियालधार में शुरू हुए बीएससी नर्सिंग 8वें बैच ने अपने पद के अनुरूप मरीजों की सेवा और समाज के प्रति जिम्दारियों की शपथ ली। कार्यक्रम में छात्रों ने नर्सिंग की सेवा, अर्थ और उनकी जिम्मंदारियों की संवेदनशीलता को लेकर अपने अपने विचार रखे। नये बैच के छात्रों को उनके सीनियर की ओर से एप्रन पहनाया गया। उसके पश्चात अध्यापकों ने सभी छात्रों के लैंप को रोशनी दी।

प्राचार्य ने सभी छात्रों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर संस्थान की प्राचार्या डॉ. ममता कपरवान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा याद रखें कि मरीजों की देखभाल एवं उपचार करते हुए ये न भूलें कि नर्सिंग सेवा भाव का प्रोफेशन है। इसलिए समाज के लिए हमेशा समर्पित रहें। उन्होंने कहा कि नर्सिंग की शिक्षा के दौरान शपथ ग्रहण बहुत अहम क्षण होता है इसमे छात्रों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे अहम जानकारी दी जाती है। इस शपथ ग्रहण के बाद बैच की विधिवत पठन पाठन शुरू होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

   

सम्बंधित खबर