भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से मादक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 10 फरवरी (हि.स.)। एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने खोरीबाड़ी के पानीटंकी से मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए एक आरोपित को शनिवार को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है। आरोपित का नाम सुभान आलम (24) है। वह किशनगंज का रहने वाला है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात भारत-नेपाल सीमा खोरीबाड़ी के पानीटंकी पर अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन से 116 ग्राम ब्राउन शुगर, 14 ग्राम गाजा, 30 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक युवक को पकड़ा गया। जब्त मादक पदार्थों का अनुमानित बाजार मूल्य 6 लाख 78 हजार है। वहीं, आरोपित के पास से 80 हजार रुपये नेपाली करेंसी भी बरामद किए गए। आरोपित को आगे की कार्रवाई के लिए एसएसबी ने खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर