संदेशखाली में पुलिस की चुस्ती नाकाम, शाहजहां के गुंडों पर घरों में घुसकर मारपीट करने का आरोप

कोलकाता, 10 फरवरी (हि.स.) । उत्तर 24 परगना के संदेशखाली इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इलाके में शुक्रवार रात से ही धारा 144 लगा है लेकिन ये तमाम चुस्ती किसी काम की नजर नहीं आ रही। शनिवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतर आईं और आरोप लगाया कि रात के अंधेरे में पुलिस की मौजूदगी में शेख शाहजहां के समर्थक अपराधियों ने गांव वालों को घर में घुसकर मारा पीटा है। लोगों का दावा है कि हमला करने वाले सारे लोग शाहजहां शेख के समर्थक हैं और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से ही जुड़े हैं। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग सितोलिया गांव के हैं। संदेशखाली के इस गांव में भुजंग दास नाम के व्यक्ति के घर में रात के अंधेरे में घुसकर अपराधियों ने तोड़फोड़ की और लोगों को मारा पीटा है। गांव वालों ने कहा कि सब कुछ पुलिस की मदद से हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार रात से ही संदेशखाली का पूरा इलाका हिंसा की चपेट में है। गत पांच जनवरी को राशन भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी करने गए ईडी अधिकारियों पर हमले के मास्टरमाइंड फरार तृणमूल नेता शेख शाहजहां, उसके सहयोगी शिबू हाजरा और उत्तम सरदार की गिरफ्तारी की मांग पर बुधवार रात से ही महिलाएं सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। उनका आरोप है कि शाहजहां और उसके समर्थक इलाके की महिलाओं और लड़कियों से बेखौफ तरीके से छेड़खानी करते हैं। उन्होंने जमीनों पर कब्जा किया है और लंबे समय तक लोगों को प्रताड़ित किया है। शुक्रवार को तो महिलाओं ने शाहजहां के पोल्ट्री फार्म और बागान में भी आग लगा दी थी। उसके बाद महिलाओं ने थाना घेर लिया था। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बाद विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ था। हालांकि महिलाओं ने कहा था कि शनिवार को फिर प्रदर्शन होंगे। उसके पहले शुक्रवार रात को ही पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर धारा 144 लगा दी गई। बावजूद इसके रात को ही अपराधियों ने गांव वालों को मारा पीटा है। इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने पर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर