कल्याणी एक्सप्रेस-वे के पास सिलेंडर फटने से लगी आग, एक के बाद एक दुकानें जलकर राख

उत्तर 24 परगना, 12 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले में कल्याणी एक्सप्रेसवे के पास मुरागाचा कुंडुबारी मोड़ पर एक झोंपड़ी की दुकान में शुक्रवार को आग लग गई। देखते ही देखते एक एक कर सिलेंडरों में विस्फोट होने लगा और आग में भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटों ने लगभग पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। हर तरफ काला धुआं छा गया। स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले आग बुझाना शुरू किया। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक कम से कम तीन झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर राख हो गईं। खबर पाकर दमदम के भाजपा उम्मीदवार शीलभद्र दत्त मौके पर गये। इस बीच, आग के कारण कल्याणी एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा

   

सम्बंधित खबर