बंद हो रहे हैं ईंटभट्ठे, मजदूरों को बेरोजगारी का डर

हुगली, 29 जनवरी (हि.स.)। हुगली जिले के आरामबाग महकमे में ईंट भट्ठों को मिट्टी की कमी के कारण भट्ठा मालिकों ने बंद कर दिया है। परिणामस्वरूप, कई श्रमिकों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी हैं जिससे ईंट भट्ठा मालिकों एवम् मजदूरों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि सरकार ने चार-पांच साल तक मिट्टी नहीं काटने का दिशा-निर्देश जारी किया है और इस व्यवसाय से जुड़ा इसीलिए हर कोई परेशानी में है। ईंट भट्ठा मालिकों द्वारा कई बार विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों से मिट्टी काटने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला, इससे ईंट भट्ठा मालिक परेशान हैं।

इस संबंध में हुगली के ईंट भट्ठा मालिकों ने कहा कि मिट्टी नहीं काटने के कारण पिछले पांच साल से भट्ठा बंद है। कोरोना के दौरान लगभग कई श्रमिकों ने अपनी नौकरियां खो दी हैं। हालांकि काम धीमी गति से चल रहा है, लेकिन प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुसार मिट्टी नहीं काटने के कारण महकमे के चार थाना इलाकों, गोघाट, पुरसुरा खानाकुल और हुगली के आरामबाग में लगभग 40 में से 20 ईंट भट्ठे बंद हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर