असम विधानसभा में 774.47 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश

- वित्त मंत्री ने राज्य के विकास के लिए कई नई योजनाओं का जिक्र किया

गुवाहाटी, 12 फरवरी (हि.स.)। असम विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन सोमवार को राज्य की वित्त मंत्री अजंता नेओग ने वर्ष 2024-25 के लिए 774.47 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश किया। 109 पृष्ठों के बजट प्रस्ताव में वित्त मंत्री ने राज्य के विकास के लिए कई नई योजनाओं का जिक्र किया।

2024-25 के बजट अनुमान में राज्य की समेकित निधि के तहत 1,43,605.56 करोड़ रुपये की प्राप्ति दर्शायी गई है। इसमें से 1,11,943.84 करोड़ रुपये राजस्व खाते से तथा शेष 31,661.73 करोड़ रुपये पूंजी खाते से समाहित किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि विभिन्न स्रोतों से समेकित निधि में अनुमानित 1,44,550.08 करोड़ रुपये सार्वजनिक खाते से और आकस्मिकता निधि से 2,000.00 करोड़ रुपये की प्राप्ति को जोड़ने के बाद, कुल प्राप्तियां 2,90,155.65 करोड़ रुपये है।

इसके विपरीत, 2024-25 में राज्य की समेकित निधि से कुल व्यय 1,43,890.62 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जिसमें 1,10,091.86 करोड़ रुपये राजस्व खाते पर तथा 33,798.76 करोड़ रुपये पूंजी खाते पर खर्च किया जाएगा। 2024-25 के दौरान समेकित निधि से अनुदान-वार व्यय का अनुमान सार्वजनिक खाते के तहत 1,42,670.09 करोड़ रुपये और आकस्मिकता निधि के तहत 2,000.00 करोड़ रुपये के व्यय को ध्यान में रखते हुए, कुल वर्ष के लिए व्यय 2,88,560.71 करोड़ रुपये अनुमानित है।

इस प्रकार, वर्ष के दौरान अनुमानित लेन-देन के परिणामस्वरूप 1,594.94 करोड़ रुपये का अनुमानित अधिशेष होगा। यह, 2,369.41 करोड़ रुपये के शुरुआती घाटे के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत में 774.47 करोड़ रुपये का बजट घाटा होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/सुनीत

   

सम्बंधित खबर